Hindi Shayari Love | Hindi Shayari Dosti 2022

Hindi Shayari Love – यहाँ पढ़िए 500+ दिल को छू जाने वाली लव शायरी हिंदी में और महसूस कीजिए प्यार को। शेयर कीजिये इन शायरी को अपने friends, Love और साथ ही साथ Facebook, WhatsApp & Instagram पर और लोगों को बनाइये अपना दीवाना। Hindi Shayari Dosti

Hindi Shayari Love

Hindi Shayari Love
Hindi Shayari Love

अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।

अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।

मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।

मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…

Hindi Shayari Dosti

कभी दिमाग, कभी दिल
कभी नजर में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं
किसी भी घर में रहो।

Chup-Chap Se Rehte Hain…
Chup-Chap Se Rehte Hain Wo Aksar,
Zulfein Bhi Suna Hai Ki Sanwara Nahi Karte,
Din Raat Gujarte Hain Unke Bechain Se,
To Chain Se Hum Bhi Gujara Nahi Karte.

चुप-चाप से रहते हैं वो अक्सर,
ज़ुल्फ़ें भी सुना है कि संवारा नहीं करते,
दिन रात गुजरते हैं उनके बेचैन से,
तो चैन से हम भी गुजारा नहीं करते।

Aarzoo Ke Deeye Dil Mein Jalte Rahenge,
Meri Aankhon Se Aansoo Nikalte Rahenge,
Dil Mein Roshani To Karo Tum Shama Ban Ke,
Mom Bankar Hum Yoon Hi Pighalte Rahenge.

आरज़ू के दीए दिल में जलते रहेंगे,
मेरी आँखों से आंसू निकलते रहेंगे,
दिल में रौशनी तो करो तुम शमा बन के,
मोम बनकर हम यूं ही पिघलते रहेंगे।

Bewafai Karke Niklun To Wafa Kar Jaunga,
Shahar Ko Har Zayke Se Aashna Kar Jaunga,
Tu Bhi Dhoondega Mujhe Shauq-e-Saza Mein Ek Din,
Main Bhi Koi Khoobsurat Si Khata Kar Jaunga.

बेवफाई करके निकलूँ तो वफ़ा कर जाऊंगा,
शहर को हर ज़ायके से आशना कर जाऊंगा,
तो भी ढूढ़ेगा मुझे शौक-ए-सजा में इक दिन,
मैं भी कोई खूबसूरत सी खता कर जाऊंगा।

Hindi Shayari On Life

हमसे भुलाया ही नहीं जाता,
एक मुखलिस का प्यार;
लोग जिगर वाले हैं,
जो रोज नया महबूब बना लेते हैं!

मुझे इस बात का गम नहीं कि बदल गया ज़माना;
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो, कहीं तुम ना बदल जाना!

Hindi Shayri

प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई;
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई;
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई;
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!

दिल की धड़कन रुक सी गई;
सांसें मेरी थम सी गई;
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला;
कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई!

दिल की किताब में गुलाब उनका था;
रात की नींदों में ख्वाब उनका था;
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा;
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था!

सौ खामियाँ मुझमे सही
मगर एक जिद्द भी है
जिन्हे भी अपना माना है
उन्हें आज तक पराया नही किया…

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हैं।

Hindi Shayari In English

whatsapp शायरी डाउनलोड

कुछ रिश्ते किराए के मकान
जैसे होते हैं।
कितना भी सजा लो
कभी अपने नहीं होते
हम तो जोड़ना जानते हैं।

तोड़ना सीखा ही नहीं,
खुद टुट जाते हैं अक्सर
लेकिन, किसी को छोड़ना
सीखा ही नहीं।।

कमजोर कोई नहीं होता, मजबूरियाँ
कमजोर बना देती है..!
ओर घटिया लोग इसका फायदा उठा
खुद को शेर समझते हैं..!!!

New Hindi Shayari

tum ho mere sath, haar
meri jeet ban jaaye..
tumse pyar karte karte
meri umra beet jaaye..

tumse dur hun fir bhi paas lagte ho
paraye hokar bhi apne se lagte ho..
hak nahin hai mera tujh per koi bhi
magar har haq mujhe hi jatane dete ho..

Hindi Shayari Love | Hindi Shayari Dosti | Hindi Shayari On Life | Hindi Shayari In English | New Hindi Shayari

Leave a Comment